राज्य स्तरीय मैथ्स विजार्ड एवं स्पेल जीनियस प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

1 min read

देहरादून। एससीइआरटी सभागार में राज्य परियोजना समग्र शिक्षा उत्तराखंड द्वारा राज्य स्तरीय मैथ्स विजार्ड एवं स्पेल जीनियस प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अपर राज्य परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की रूपरेखा रखी गई। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय मैथ्स विजार्ड एवं स्पेल जीनियस प्रतियोगिता में 13 जनपदों के 26-26 प्रतिभागियों एवं प्रति जनपद 2 एस्कॉर्ट शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में स्पेल जीनियस के अंतर्गत डिक्टेशन, फ़िल इन द ब्लैंक्स एवं रैपिड फायर राउंड आयोजित किए गए। स्पेल जीनियस प्रतियोगिता में शिखर अवस्थी, राप्रावि डांडा लाखोंड देहरादून प्रथम, सागर कुमार राप्रावि खलियान रुद्रप्रयाग द्वितीय, नितिन कुमार पीएमश्री राआप्रावि कपकोट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में हर्षित राप्रावि सौला अल्मोड़ा प्रथम स्थान ,उदित जोशी राप्रावि गुरना बिन पिथौरागढ़ द्वितीय स्थान तथा अंश सिंह रा प्रा वि तितराना टिहरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिक्षा मंत्री द्वारा प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को टेबलेट, प्रमाण पत्र , रिश्ट वॉच ,स्कूल बैग ,ट्रैक सूट एवं स्टेशनरी वितरित किए गए। अन्य सभी प्रतिभागियों को स्कूल बैग, रिष्ट वाच, ट्रैक सूट ,तथा स्टेशनरी वितरित की गई। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु दृढ़ संकल्पित है।विद्यालयों में वर्चुअल कक्षाएं,तकनीकी सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बाल वाटिका संचालित करने वाला प्रथम राज्य है।अपवंचित वर्ग के बच्चों के लिए नेता जी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। मैथ्स विजार्ड एवं स्पेल जीनियस जैसी प्रतियोगिताएं से विद्यालयों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा का वातावरण निर्माण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्राओं में गणितीय दक्षता एवं वर्तनी कौशल विकसित होते हैं तथा छात्र छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार होते हैं।उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर आयोजित करने के निर्देश भी दिए। शिक्षा मंत्री ने सभी प्रतिभागियों के साथ साथ दूरस्थ विद्यालयों से आए हुए अभिभावकों ,एस्कॉर्ट अध्यापकों  को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर शिक्षकों एवं अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा मुकुल कुमार सती, अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा कुलदीप गैरोला ,उप राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अजीत भंडारी, उप राज्य परियोजना निदेशक प्रद्युम्न सिंह रावत, अखिलेश ध्यानी, भगत सिंह कंडवाल, संतोष पोखरियाल, सोनिका रमोला, भक्त दर्शन नेगी, मनोज थपलियाल, ऊषा नेगी, अरुण थपलियाल, देवराज सिंह राणा, रुचिरा नेगी,अर्चना बिजलवान, कमला दानू,रेखा बहुगुणा, सहित आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.