सरपंच, कारीगर और पैरा एथलीट… गणतंत्र दिवस परेड में दिखेंगे 10 हजार खास मेहमान

1 min read
कर्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस समारोह की परेड देखने के लिए पैरालिंपिक दल के सदस्य, बेहतर प्रदर्शन करने वाले गांवों के सरपंच, हथकरघा कारीगर और वन एवं वन्यजीव संरक्षण कार्यकर्ता समेत करीब 10,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।

दस हजार विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा- ”विविध पृष्ठभूमि वाले स्वर्णिम भारत के इन निर्माताओं में विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले और सरकार की योजनाओं का सर्वोत्तम उपयोग करने वाले लोग शामिल हैं। राष्ट्रीय महत्व के आयोजनों में जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से लगभग दस हजार विशेष अतिथियों को गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए निमंत्रण भेजा गया है।”

विशेष अतिथियों को विभिन्न क्षेत्रों से चुना गया

मंत्रालय ने कहा कि इन विशेष अतिथियों को विभिन्न क्षेत्रों से चुना गया है। इनमें 31 श्रेणियां शामिल हैं मसलन: सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गांवों के सरपंच, आपदा राहत कार्यकर्ता, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जल योद्धा, वाईब्रेंट विलेजों के अतिथि, पूर्वोत्तर राज्यों के अतिथि, सर्वश्रेष्ठ पेटेंट धारक, सर्वश्रेष्ठ स्टार्ट-अप, सड़क निर्माण श्रमिक आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.